भागलपुर पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत इसी पूर्व बाराहाट से एक खबर सामने आई है जहां एक पिता ने अपनी बेटी को मोबाइल से दूर रहने की नसीहत दी तो बेटी ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मृतका की पहचान इसीपुर बाराहाट के सूरज कुमार की 13 वर्षीय पुत्री लाली कुमारी के रूप में हुई है, आसपास के लोगों ने कहा कि सुबह में किसी बात को लेकर बाता बाती पिता पुत्री के बीच हुई थी, शायद मोबाइल नहीं रखने की नसीहत पिता अपनी बेटी को दे रहे थे लेकिन जब घर में कोई नहीं थे तो 9 में की शाम 6:00 बजे अकेला सुना घर पाकर उसने इस गुस्से का भ्रंश अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी इस घटना की सूचना मिलते ही लाली के पिता सूरज अपने घर सब काम छोड़कर जब पहुंचे तो देखा घर में भीड़ जमा है और बेटी फंदे से लटकी हुई है.
उसके बाद उसे फंदे से उतारा गया तब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि 13 वर्षीय लाली मन से डिस्टर्ब चल रही थी जब इस मामले को लेकर लाली के पिता सूरज कुमार से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कौन पिता नहीं चाहता है कि उसके बच्चे बेहतर करें बस मैं समझने की कोशिश की थी लेकिन सब कुछ ठीक हो गया था मैं अपने काम पर निकला अकेला घर प्रकार इसने इतना बड़ा कदम उठाया यह ठीक नहीं है घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.