News PR Live
आवाज जनता की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 94 नवनिर्मित पुलिस भवनों का किया उद्घाटन, 149.96 करोड़ की लागत से बनने वाले 57 पुलिस भवनों का शिलान्यास

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार में पुलिसिंग बेहतर हो इसके लिये राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। इसलिये सूबे में थाना और उससे संबंधित भवनों को बेहतर बनाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 237.881 करोड़ की लागत से 38 थाना भवन, सुपौल पुलिस लाइन, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्था, बिहटा सहित कुल 84 नवनिर्मित पुलिस भवनों का उद्घाटन किया। इसके अलावा 149.96 करोड़ की लागत से बनने वाले 57 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग को आधुनिक बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। पुलिस बलों की संख्या बढाई जा रही है और उनके लिए आधारभूत संरचनाओं को भी दुरस्त किया जा रहा है । महिला पुलिस की चर्चा करते हुए उन्हौने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा महिला पुलिस की भर्ती हो रही है। हरेक थाना में महिला सिपाही की तैनाती की जा रही है।सीएम ने कहा कि अब हरेक थाना में अपराध नियंत्रण और जांच के लिए अलग-अलग टीम बना दी गयी है।इसलिए जांच अधिकारी को मामले को लंबित नहीं रखना चाहिए.और इसके लिए सीनियर अधिकारी को भी सतत निगरानी रखनी चाहिए।

पहले की चर्चा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले पुलिस विभाग की स्थिति काफी खराब थी। अधिकांश थाना का भवन जर्जर और भाड़े के मकान में सांचालित हो रहा था पर सरकार में आने के बाद से ही उनकी सरकार पुलिस विभाग को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहें हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.