NEWS PR डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतीक स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होकर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
समारोह में मुख्यमंत्री ने शहीद नागरू सिंह यादव, स्व. मोहन सिंह, स्व. शीलभद्र झा, स्व. कविराज रामलखन सिंह ‘बैद्य’, एवं स्व. सूरज सिंह सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों पर माल्यार्पण किया और उनकी देशभक्ति एवं बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार वर्मा, पूर्व विधायक तथा बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के साथ उनके विशेष कार्याधिकारी कुमार रवि, सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक के. कर्तिकेय के. शर्मा भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ स्मारक स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।