मोतिहारी, सुगौली प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय फुलवरिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से पहुंचे।जहां उनकी भव्य स्वागत जनप्रतिनिधियों व लोगो ने की।उसके बाद वे उत्तरी सुगांव पंचायत के सुगांव में पहुंचे।सड़क के दोनों किनारे उनके स्वागत में लोग खड़े रहे और उनकी जयकार मनाई।मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन का उदघाटन किया। सूबे के पहला जीविका भवन का निरीक्षण किया और जीविका दीदियों से बातचीत की।पोखर,स्कूल,कचरा प्रसंस्करन इकाई सहित सभी स्थलों का जायजा लिया। स्थानीय मुखिया रंजीत झा को बधाई दी। पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया।
सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ली।कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।स्कूल के शिक्षक व बच्चों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और योजनाओं के फीड बैक के बारे में जानकारी ली। मौके पर मंत्री विजय चौधरी,प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर सचिव एस सिद्धार्थ,शीर्षत कपिल अशोक,प्रभारी डीएम मुकेश सिन्हा, डीआईजी जयकांत,एसपी स्वर्ण प्रभात,डीएसपी,एसडीएम श्वेता भारती, शिवानी दीक्षित,पुलीस निरीक्षक अशोक पांडेय,थानाध्यक्ष अमित सिंह,जदयू उपाध्यक्षसुनील सिंह,प्रदीप सराफ,सोनेलाल सहनी, प्रभाकर मिश्र,अवधेश कुशवाहा,असफाक आलम,अशोक पासवान,संजय यादव,संदीप मिश्र,अनिरुद्ध सिंह,बबलू तिवारी सहित कई मौजूद थे।