भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 25 सितंबर को भागलपुर दौरे पर पहुंच रहे हैं उनका कार्यक्रम संन्होला प्रखंड के अरार पंचायत में निर्धारित है, जहां वे करीब 10 लाख रुपए की लागत से बने खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे।खेल मैदान तैयार होने से कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय, मिश्रीलाल हाई स्कूल, आदर्श कलाधर मध्य विद्यालय अरार सहित स्थानीय कई विद्यालयों के विद्यार्थियों को खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों में बेहतर सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाभुकों से सीधा संवाद भी करेंगे। इसको लेकर प्रशासन और स्थानीय स्तर पर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है लोगों का कहना है कि जहां भी नीतीश कुमार जाते हैं, वहां विकास की सौगातों की बौछार करते हैं। इस बार भी उन्हें कई नई योजनाओं और घोषणाओं की उम्मीद है.