मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना हो रहा चकनाचूर, अनुरक्षक महोदय कर रहे हैं पीने के पानी से खेत पटवन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के राजगाँव पंचायत के गौरीपुर गांव के वार्ड नम्बर 9 के पूर्व जल नल अनुरक्षक के प्रति रविशंकर पांडेय उर्फ कन्हैया पांडेय तथा मृत्युंजय पांडे के द्वारा पीने के पानी से रोजाना खेत में लगे फसल की सिंचाई किया जा रहा था. तभी ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य सिंटु पांडेय को मिली। वो मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वार्ड 9 के जल नल अनुरक्षक पति रविशंकर पांडेय जल मीनार से लंबी पाइप लगा कर खेत में पानी दे रहे थे.

तभी स्थानीय वार्ड सदस्य सिंटु पांडेय वहां पहुंचे और रविशंकर पांडेय को खेत में पानी देने से मना किया तो वहां अनुरक्षक के सभी पारिवारिक सदस्य वार्ड सदस्य सिंटू पांडे के साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौज करने लगे. साथ ही धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की गई.

तभी ग्रामीणों ने बीच बचाव कर सिंटू पांडे को घर भेजा। इस घटना की जानकारी जैसे मुखिया संतोषी मुर्मू को मिली तो उनके द्वारा पंचायती राज सरकार भवन में उपमुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह तथा राजगाँव पंचायत के सभी वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर इस घटना पर गहरी चिंता जताई और प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र दे कार्यवाही करने की मांग की है।

Share This Article