मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीवान यात्रा आज, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा पर निकल चुके हैं। इस यात्रा के तहत वे प्रतिदिन एक नए जिले का दौरा कर वहां की योजनाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में जिलों को नई योजनाओं की सौगात भी दी जा रही है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत सीवान का दौरा करेंगे। उनके साथ राज्य के अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली पहुंचे थे, जहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था। सीएम के साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के अलावे मंत्री विजय कुमार चौधरी और विभिन्न विभागों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने जीविका दीदी से मुलाकात की और उनके काम की खूब सराहना की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य में चल रहे सियासी कयासों पर दो टूक जवाब दे दिया और कहा कि इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। लालू के ऑफर पर मुख्यमंत्री कहा था कि हमको इससे क्या लेना देना है। हम शुरू से जो काम किए और जो हमलोगों के साथ रहे लेकिन एक गो गलती हमरा पर्टिया वाला दो जगह कर दिया था तो उसको तो हम्हीं हटा दिए न.. कि उ सब संभव नहीं है, जहां से हम सही थे। हमको मुख्यमंत्री पहली बार अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बनाया था, हमको कितना मानते थे।

Share This Article