मुख्यमंत्री कैमूर को देंगे करोड़ की सौगात, प्रगति यात्रा के दौरान करेंगे खुलासा, प्रेस वार्ता में कैमूर डीएम ने दी जानकारी

Patna Desk

कैमूर, मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा 18 फरवरी को कैमूर में होना है इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। अपने यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर को बड़ी सौगात देंगे। इसमें करोड़ों की योजनाओं को अमली जामा पहनाने की उम्मीद है।

इसको लेकर कैमूर के डीएम सावन कुमार ने प्रस्तावित योजना एवं कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित की इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन एवं यात्रा के दौरान होने वाले और रूट चार्ट एवं विभिन्न कार्यक्रमों के रूपरेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की कार्यक्रम का मुख्य सभा स्थल जिले के मोहनिया अनुमंडल के भरकर गांव में संपन्न होगा यहां एक साथ कई योजनाओं का उद्घाटन होगा एवं पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण भी मुख्यमंत्री करेंगे साथ ही इसी जगह सामुदायिक भवन पीसीसी निर्माण प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन तथा निरीक्षण करेंगे यह उनका पहला कार्यक्रम होगा। इसके बाद वे बाजार समिति मोहनिया के लिए प्रस्थान करेंगे और उद्घाटन एक साथ करेंगे जो विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए हैं। साथ ही बाजार समिति में कई विभागों द्वारा लगाए गए इंस्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे डीएम ने बताया कि 12:20 पर हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे पहाड़ी पर अवस्थित अधौरा प्रखंड मुख्यालय जाएंगे जहां कई योजनाओं का उद्घाटन भी होगा साथ ही विभिन्न जगहों पर जाकर स्थल निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के विकास की खाका तैयार करेंगे और वहां मंथन भी अधिकारियों के साथ करेंगे। इसके बाद अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कोहिरा नदी पर बने डैम को देखकर सोन के पानी को कोहिरा नदी से लिंक करने का निरीक्षण करेंगे। यहां करकतगढ़ में बने एक पर्यटन क्षेत्र भी पहुंचेंगे जहां से इको पार्क एवं वहा के प्राकृतिक सौंदर्य को देखेंगे साथ ही आवश्यक जरूर की चीजों पर मार्गदर्शन भी करेंगे। वही मुख्यमंत्री अपने यात्रा के दौरान दोपहर 2:30 बजे जिला के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे। इसके बाद 3:10 पर कैमूर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री अपने प्रगति यात्रा के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़ी-बड़ी सौगात दे रहे हैं इसको लेकर कैमूर वासीयों में भी एक बड़ी ललक एवं खुशी भी है, ताकि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा इसी तरह होती रहे ताकि योजनाओं की बरसात होती रहे एवं लोग इस योजनाओं से पुष्पित एवं पल्लवित होते रहे। समझा जाता है कि कैमूर में प्रगति यात्रा इस बार सुखद यात्रा के रूप में जानी जाएगी यहां किसानों के लिए चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न किसानों को सिंचाई के लिए तरसना नहीं पड़ेगा क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र का सिंचाई का सबसे बड़ा जल स्रोत माना जाने वाला कोहिरा जलाशय है।

अब पानी के बिना सुना नजर नहीं आएगा नहीं डैम के गर्भ क्षेत्र में भू माफियाओं का कब्जा कर इस पर अपना सत्वाधिकार नही जमा पाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो कोहिरा नदी किसानों के खेतों में अन्य के जगह हीरा पैदा करने वाली पहली योजना बनेगी। कुल मिलाकर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को यादगार बनाने में जुटा है। और किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर फुक-फुक कर कदम रख रहा है भारतमाला परियोजना पर अनसनरत किसान नहीं करेंगे परेशान। इसको लेकर कैमूर के डीएम सावन कुमार किसानों के नेताओं एवं उनकी टीम से बात कर चुके हैं ताकि कोई भी व्यक्ति उनके प्रस्तावित यात्रा पर टेढ़ी नजर ना रख सके ताकि यात्रा को पूर्ण रूप से मूर्त रूप दिया जा सके इस संबंध में कैमूर डीएम सावन कुमार से पूछे गए सवाल के संबंध में पत्रकारों को दी जानकारी के मुताबिक किसानों से उनकी बात हो चुकी है इस यात्रा के दौरान कोई भी सीधा संवाद नहीं कर पाएगा।

Share This Article