राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हमला हुआ। घटना मुख्यमंत्री आवास पर उस वक्त हुई, जब लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक व्यक्ति अपनी समस्या लेकर सीएम के सामने पहुंचा और अचानक उन पर थप्पड़ जड़ दिया। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और सिविल लाइंस थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी की पहचान
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी सकरिया बताया है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और उसकी उम्र लगभग 41 साल बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने मुख्यमंत्री पर हमला क्यों किया।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय नियमित जन सुनवाई चल रही थी। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हालात को काबू में कर लिया और किसी तरह की बड़ी अप्रिय स्थिति नहीं होने दी।