14 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश और राजनाथ सिंह

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जैसे- जैसे दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओं के जनसभाओं का दौर लगातार जारी है. अब देखने वाली बात यह होगी 10 नवंबर को कौन जीतता है और किसे शिकस्त मिलती है. इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार की सात जगहों पर जनसभाएं हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अक्टूबर को भागलपुर, खगड़िया, सहरसा और पटना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इनमें पांच हेलीकॉप्टर तथा एक सभा सड़क मार्ग से होगी.

मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व एमएलसी ललन कुमार सर्राफ भी मौजूद रहेंगे.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कई विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.

उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चैबे भी मौजूद रहेंगे. बिहार भाजपा के सह मीडिया प्रमुख पंकज सिंह ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार बैकुण्ठपुर,गोपालगंज, मशरख, बनियापुर, बख्तियारपुर, पटना और विशुनपुरा, बिहटा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Share This Article