कैमूर, तालाब में डूबने से एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ सदर अस्पताल, वहीं सूचना पर पहुंचे भभुआ जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने परिजनों को दिए सांत्वना, और सरकार से मुआवजा देने का किया मांग, मामला भभुआ थाना क्षेत्र के जमुआव गांव का है।
मृतक जमुआव गांव निवासी जमुना बिंद का 6 वर्षीय पुत्र ईश्वर कुमार बताया जाता है, वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता एवं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया कि बच्चा आज घर से रोज की तरह टीवशन पढ़ने जा रहा था, तभी गांव के तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई है, हालांकि किसी ने देखा नहीं कि बच्चा पानी में कैसे गिर गया, लेकिन लोगों का कहना है कि जाते समय बच्चे का पैर पिछल गया होगा जिससे बच्चा तालाब में गिर गया होगा।वहीं काफी देर होने के बाद भी बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो घर वाले खोज बिन करने लगे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, वहीं जब ढूंढते हुए तालाब के तरफ गए तो देखा कि बच्चा तालाब में डूबा हुआ है, जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया, जहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए बॉडी को बाहर निकाला गया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा देने की मांग किया है।