NEWSPR डेस्क। आरा भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत महुली घाट पर सोमवार की सुबह गंगा नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत बक्सर जिला के नैनीजोर थाना क्षेत्र के बड़की नैनिजोर गांव निवासी चंदन राम की 6 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी है। इधर मृत बच्ची के चाचा विशेश्वर राम ने बताया कि वह अपने बड़े भाई चंदन राम की साली मीरा की शादी एवं उन्हीं के साले अटल राम के बेटे करण के मुंडन समारोह में सभी लोग शामिल होने के लिए शनिवार को अपने गांव से पैगा गांव आए थे।
शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह जब सभी लोग मुंडन के लिए महुली घाट गए। वहां जाने के बाद वह अपने पिता चंदन राम के साथ महुली घाटी स्थित गंगा नदी में स्नान करने रही थी। तभी उसके पिता नदी से बाहर निकल गया उन्हें लगा कि वह पहले ही बाहर निकल चुकी है। लेकिन जब वह बाहर नही दिखी तो उसके पिता दुबारा नदी में गए और काफी खोजबीन करने के बाद उसे पानी से बाहर निकाला। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके पश्चात मृतक के परिजन ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने तीन बहन व भाई एक भाई ने दूसरे स्थान पर थी। मृत बच्ची के परिवार में मां पार्वती देवी व दो बहन अमृता,दुर्गा एवं एक भाई विश्वास है। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां पार्वती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।