तालाब में डुबने से बच्चे की मौत, घर में मचा हाहाकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड स्थित ब्लॉक कैम्पस से सटे मोती आहर में डुबने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बच्चे की पहचान गोविंदपुर डीह पर निवासी गणेश यादव के 14 वर्षीय छोटा पुत्र कौशल कुमार उर्फ बैठु कुमार के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक मंगलवार को पशु चराने घर से निकले थे और वह देर साम तक वापस नहीं लौटा परिजन द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं अता पता नहीं चला. बुधवार की सुबह परिजन बधार तरफ खोजबीन करने गए तो मोती आहर में कपड़ा और लाठी देखा गया. लाठी और कपड़े के निशान पर ग्रामीणों द्वारा पानी में घुसकर खोजबीन करने पर पानी के अंदर से मृत अवस्था में कौशल कुमार का शव बरामद किया गया।

आहर से शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा फोन कर थाने को दिया गया. सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। वही सुचना के आलोक मे पहुचे बीडीओ नीरज कुमार राय ने परिवारीक लाभ के तहत मृतक बच्चे के पिता गणेश यादव को बीस हजार रूपया दिया,और मुखिया अनुज सिंह के द्वारा कवीर अंतोष्टी के तहत तीन हजार रूपया मृतक के परिजनों को दिया गया.

वही मौके पर पहुंचे विशुनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पारस नाथ शर्मा एवं प्रतिनिधि विजय सिंह ने दुःख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को पांच हजार रूपया देकर आर्थिक मदद किया और हर संभव मदद करने व सरकारी मुआवजे दिलाने की अश्वाशन दिया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम होने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही बेटे की अचानक मौत होने से माता पिता एंव परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article