गंगा स्नान के दौरान बालक की डूबने से मौ/त, परिवार में मचा कोहराम

Jyoti Sinha

भागलपुर जिला के प्रसिद्ध अजगैबीनाथ गंगा घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्नान करने के दौरान एक 15 वर्षीय बालक की गंगा में डूबने से मौत हो गई मृतक की पहचान शिवनंदनपुर निवासी समरजीत कुमार के रूप में की गई है, जो मैट्रिक का छात्र था उसके पिता का नाम राज कुमार यादव बताया गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समरजीत गंगा स्नान के लिए अपने परिजनों के साथ अजगैबीनाथ घाट पहुंचा था स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जब तक उसे बाहर निकाला गया.

उसकी सांसें थम चुकी थीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया मां-बाप की चीख-पुकार से घाट का माहौल गमगीन हो गया आसपास के श्रद्धालु भी शोक में डूबे नजर आए घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान और पूजा के लिए उमड़ते हैं ऐसे में प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके.

Share This Article