सदर अस्पताल में सक्रिय बच्चा चोर गिरोह, खुद को आशा बताकर चुरा ले गई बच्चे को महिला

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। खुद को आशा बताकर एक महिला के द्वारा तुरंत जन्मे बच्चे को चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। मामला औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग का है। जहाँ अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को तार तार करने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया या यूं कहें तो बच्चा चोर गिरोह अब औरंगाबाद के सदर अस्पताल में सक्रिय हो चुका है।

बताते चलें कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बीबी की रहने वाली दिनेश चंद्रवंशी की पत्नी शिलान्ति देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसे प्रसूति कक्ष के बेड संख्या 11 से एक महिला के द्वारा खुद को आशा बताकर सुई दिलवाने के नाम पर चुरा लिया गया।

महिला ने बताया कि वह बच्चे को दूध पिलाने के बाद अपने बगल में लिटाया। परिजन कुछ सामान लाने के लिए अस्पताल परिसर से बाहर गए थे। इसी दौरान खुद को आशा बताकर बच्चे को टिका लगवाने को कहकर वह महिला बच्चे को ले गयी। काफी देर तक जब वह नही लौटी तो परिजनों की इसकी सुचना दी परिजनों ने काफी खोजबीन कि लेकिन वह महिला चोर नहीं मिली. घटना के बाद बच्चे की माँ और इसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

इस मामले में सीएस सदर अस्पताल का कहना है बच्चा चोरी नही हुआ है कोई छीन कर भाग गया है। कोई छीन कर भाग गाय इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेवार नही है।

Share This Article