चिराग पासवान कराएंगे मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामले की जांच, कमेटी का गठन करके रिपोर्ट सौंपने के लिए टीम को दिए निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के आई हॉस्पिटल मामले में चिराग पासवान जांच करवाएंग। बता दें कि चिराग ने एक कमिटी गठित की है। इस मामले की निरीक्षण के लिए कमेटी का गठन करके रिपोर्ट को केंदीय कार्यालय में सौंपने का निर्देश दिया गया है। इस टीम में रेणु कुशवाहा, सत्यानन्द शर्मा, डॉ. शाहनवाज़ अहमद कैफ़ी और संजय पासवान शामिल रहेंगे।

उन्होंने अपने टीम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मुजफ्फरपुर जाकर मामले की विस्तृत जानकारी लें और निरीक्षण कर मामले की रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को सौंपे। चिराग पासवान ने कहा है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है. इसमें डॉक्टरों की लापरवाही से कई लोगों ने अपनी आंखें गंवा दी है।

Share This Article