चिराग पासवान का बड़ा बयान सीतामढ़ी में होगा सीता माता के मंदिर का निर्माण

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीतामढ़ी पहुंचे  हवाई मार्ग से वहां पहुंचे, पुनौरा धाम स्थित माता जानकी के मंदिर पहुच पूजा अर्चना की.  कि जैसा भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हुआ, उससे भी बड़ा माता सीता मंदिर का निर्माण सातामढ़ी में हो. चिराग ने कहा कि  इसके पीछे का मेरा उद्देश्य-मेरी आस्था और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है.  नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो दोबारा सीएम नहीं बनने जा रहे हैं.

चिराग पासवान के कहा कि लोजपा की जो अगली सरकार बनेगी उसी में हम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. बिलकुल हमारी सरकार बनेगी. कम से कम जो मुख्यमंत्री हैं वो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और भाजपा के नेतृत्व में हम भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे।

Share This Article