सरकारी बंगला से बेदखल हुए चिराग, बंगला खाली करवाने सरकार ने भेजी टीम, पिता रामविलास के नाम पर था आवंटित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जमुई सासंद चिराग पासवान से उनका दिल्ली स्थित आवास छिन गया है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामविलास पासवान को आवंटित बंगले से निकालने के लिए टीम भेजी है। जो कि वहां से सामान निकाल रेहे।

निदेशालय ने पिछले साल ही चिराग पासवान को बंगला खाली करने को कहा था. लेकिन चिराग जिद्द पर अड़े थे और बंगला खाली नहीं कर रहे थे। ऐसे में जारी आदेश को अमल में लाने के लिए अधिकारियों की टीम को जनपथ रोड स्थित बंगले पर भेजा गया। जो कि मिलकर उनका बंगला खाली करवा रहे। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि 12 जनपथ बंगला केंद्रीय मंत्रियों के लिए निर्धारित है और सरकारी आवास में रहने वालों को इसे खाली करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि राम विलास पासवान का निधन अक्टूबर 2020 में हुआ था। उसके छह महीने के अंदर ही इसको खाली करना था, लेकिन चिराग ने बंगला खाली नहीं किया था। वे अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रह रहे थे। इसके साथ ही इसके स्मृति स्थल बनाने की मांग कर रहे थे।

Share This Article