NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल 10 नवंबर मंगलवार को आने वाला है. चुनाव परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले महागठबंधन की ओर से सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन हैं जिसको लेकर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी उन्हें हैप्पी बर्थडे बोला है.
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर लिखा कि “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है आप दीर्घायु हों और अपने जीवन को सफल बनाने मे कामयाब रहे. आज आप का जन्मदिन है, भगवान के दर्शन व आशीर्वाद से आप का दिन शुभ हो.”
उसके बाद तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के बर्थडे की बधाई पर उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने ट्वीटर से रिप्लाई करते हुए चिराग पासवान को लिखा, “थैंक्यू भाई”.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. इलेक्शन का रिजल्ट सामने आने से ठीक पहले तेजस्वी को लेकर चिराग ने कहा कि बिहार के दो युवा नेताओं ने सूबे की सियासत को बदल कर रख दिया है.
लालू परिवार आज तेजस्वी का बर्थडे काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट कर रहा है. तेजस्वी यादव ने अपना बर्थडे अपने परिवार की मौजूदगी में आधी रात को केक काट कर मनाया। तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उनकी बहन रोहिणी आचार्या समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी हैं।