कुशेश्वरस्थान में बिहार सरकार पर बरसे चिराग पासवान, कहा- जनता रोजगार मांगती तो मुख्यमंत्री पिछले 15 साल की कहानी परोस देते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बुधवार को को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने कुशेश्वरस्थान विधान सभा उपचुनाव के आखरी दिन हेलीकॉप्टर से अकबरपुर बेंक परती, बिरौल में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के उम्मीदवार अंजू देवी के समर्थन में वोट मांगा। अपने संबोधन में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान मे मूल-भूत सुविधाओं का घोर आभाव है।

जर्जर सड़क, पलायन और पंगु शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था ने इस विधान सभा के नागरिकों का बुरा हाल कर रखा है। आगे उन्होंने पूछा कि नीतीश कुमार अपने को विकास पुरुष कहते लेकिन प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। 16 वर्षां से बिहार की जनता को सिर्फ ठगा गया है। जब भी जनता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ की मांग करती है, तब उनको पिछले 15 साल की कहानी सुनाई जाती है। चिराग ने मौजूदा सरकार से प्रवासी बिहारियों की हत्या और उनके स्वाभिमान पर आघात का जवाब मांगा।

बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नीतीश कुमार के विकास के नियत पर सवाल किया की क्या विगत चुनाव में जनता ने उनको सरकार बनाने का मैंडेट दिया था। सरकार का सात निश्चय भष्ट्राचार से भरा है और समाज को बांटने का काम करता है। सभा मे मौजूद हज़ारों की संख्या में लोग ने चिराग पासवान की बातों को ध्यान से सुना और तालियों से उनका अभिवादन किया एवं उपस्थित जनता ने लोजपा प्रत्याशी अंजू देवी को अपना आशीर्वाद देंने के लिए तालियों द्वारा समर्थन किया।

सभा मंच पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, प्रधान महासचिव संजय पासवान, लोजपा प्रत्याशी अंजू देवी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी, राष्ट्रीय सचिव शंकर झा, प्रदेश अध्यक्ष, युवा वेद प्रकाश पाण्डेय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली, छात्र प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल, एससी/एसटी के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र विवेक, प्रो. विनीत सिंह, जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण आचार्य, पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह, विनीता सिंह, विवेक आनंद मौजूद थे ।

Share This Article