वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर बरसे चिराग पासवान, बोले – अल्पसंख्यक समाज को गुमराह कर रहा है विपक्ष

Patna Desk

पटना-वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों से पारित होने के बाद इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहां विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ अल्पसंख्यक समाज को दिग्भ्रमित करने और भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “जब-जब केंद्र की मोदी सरकार कोई नया कानून लेकर आई है, विपक्ष ने बिना तथ्य जाने उसका विरोध किया है। चाहे वो CAA हो या अब वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष की कोशिश सिर्फ लोगों को गुमराह करने की रही है।”चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है, खासकर गरीब और अल्पसंख्यक समुदायों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं।

“मुस्लिम समुदाय के लिए जितनी योजनाएं हमारे शासनकाल में शुरू हुई हैं, उतनी पहले कभी नहीं हुईं,” उन्होंने कहा।उन्होंने विपक्ष पर नरेटिव सेट करने और झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया। चिराग ने कहा, “विपक्ष जनता को सिर्फ डराता है। जब CAA लाया गया था, तब भी उन्होंने अल्पसंख्यकों को भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन समय के साथ सब कुछ स्पष्ट हो गया।”अपनी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समुदाय की नाराजगी को लेकर चिराग ने कहा कि उनकी भावनाओं का वह सम्मान करते हैं। “यह नाराजगी नई नहीं है। जब मेरे पिता रामविलास पासवान ने 2014 में यूपीए का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थामा था, तब भी विरोध हुआ था। लेकिन उन्होंने हमेशा अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठाई। मैं भी उसी सोच और उसी खून से आगे बढ़ रहा हूं।”चिराग पासवान ने अंत में कहा कि उनकी पार्टी सबकी भावनाओं का आदर करती है और लोगों की नाराजगी को दूर करने की पूरी कोशिश करेगी।

Share This Article