चिराग पासवान ने बाबा चौहरमल मेले में दिखाया राजनीतिक दम, चाचा पारस पर साधा निशाना

Patna Desk

मोकामा में बाबा चौहरमल मेले के दौरान जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, और इसी भीड़ के बीच चिराग पासवान भी मेले में पहुंचे। चिराग पासवान ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए मंच से भावुक अपील की। उन्होंने न सिर्फ पासवान समाज से अपने समर्थन की मांग की, बल्कि अपने चाचा पशुपति पारस पर परिवार और पार्टी को तोड़ने का आरोप भी लगाया।बड़ी मां को याद करते हुए चिराग एक बार फिर भावुक नजर आए।

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और एलजेपी (रामविलास) ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है। मेले में पासवान समाज के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, इसी वजह से चिराग पासवान अपने पूरे काफिले के साथ यहां पहुंचे।मेले में पहुंचते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके स्वागत में जबरदस्त उत्साह दिखाया।

Share This Article