NEWSPR डेस्क। जमुई सांसद चिराग पासवान आज अपने पिता राम विलास पासवान के बरसी कार्यक्रम पर अपने पैतृक गांव खगड़िया के शहरबनी पहुंच कर बरसी कार्यक्रम एवं भोज में शामिल हुए। अपने पिता स्मृतिशेष रामविलास पासवान की पहली बरसी पर पैतृक गांव शहरबन्नी में उनके तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही चिराग अपनी बड़ी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिताजी की निधन के बाद वह गांव समाज का आशीर्वाद लेने आए हैं।
चिराग ने अपने हाथों से पूरे गांव के लोगों को खाना परोस कर खिलाया। उन्होंने पिता के अधुरे सपनें को पूरा करने की भी बात कही। इसके अलावा बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान के जयंती के मौके पर राजकीय अवकाश घोषित की जाए ताकि आने वाली पीढ़़ी जान सकें कि उन्होंने शोसित, वंचित, दलित एवं अन्य वर्गों के लिए क्या-क्या किया है।
इसके अलावा उन्होंने कहा राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा को हर जिले में लगाना चाहते हैं। इसके लिए राज्य सरकार अनुशंसा करें। इसके साथ ही उन्होंने फिर से राम विलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की।