NEWSPR डेस्क। पटना बिहार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने चिराग पासवान पर सीधा निशाना साधा है. दानिश ने कहा है कि NDA से अलग हो जाने के बावजूद चिराग पासवान बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. कि उनका गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है.
जबकि भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने स्पष्ट कह दिया है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति में वोट कटवा की भूमिका में है. इसके बावजूद चिराग पासवान लगातार ट्विटर, फ़ेसबुक और न्यूज़ चैनल के माध्यम से यह भ्रम फैलाने की कोशिश में जुटे हैं कि उनका गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है.
वही दानिश रिज़वान ने चिराग पासवान की पोल खोलते हुए कहा कि चिराग पासवान यह भ्रम सिर्फ़ इस लिए फैला रहे हैं ताकि लोक जनशक्ति पार्टी का टिकट की माँग क़ीमत में बिक जाए। हक़ीक़त यह है कि लोक जनशक्ति पार्टी कि जबसे चिराग पासवान ने कमान सँभाली है तब से लगातार लोजपा का ग्राफ गिरता जा रहा है।
हक़ीक़त ये है कि लोजपा बिना गठबंधन के कही नहीं है, ऐसी स्थिति में लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो समाज में या भ्रम फैलाना चाहते हैं कि वह अब भी भाजपा के साथ हैं. इसी भ्रम के सहारे वह लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट को मोटी क़ीमत में बेचना चाह रहे हैं.
वहीं दानिश ने कहा कि अगर चिराग पासवान को लगता है कि उनके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है तो वह अपने किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में नरेंद्र मोदी जी की सभा कराकर दिखाए। सभा नहीं हो सकती तो एक ट्वीट ही कराके दिखला दे तो मैं राजनीति से संन्यास के लूंगा।