मेहुल पर काम नहीं आई ‘चोकसी’, 3 करोड़ फूंक खाली लौटा चोकसी को लेने गया स्पेशल प्लेन

Patna Desk
mehul choksi

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए पिछले सप्ताह दस्तावेंजों के साथ डोमिनिका गया भारत का प्राइवेट विमान अब खाली हाथ ही वहां से उड़ान भर चुका है. चोकसी के भारत आने में तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसा लगता है कि अब इसके प्रत्यपर्ण पर लंबा वक्त भी लग सकता है.

डोमिनिका कोर्ट ने इस मामले में अभी सुनवाई टाल दी है. ऐसे में तमाम इंतजामों के साथ गए भारतीय अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. सूत्रों का कहना है कि डोमिनिका से विशेष विमान भारत वापस लौट रहा है. विमान के वापस लौटते वक्त चोकसी अस्पताल में पुलिस के पहरे में रहा.

जानकारी है कि पिछले हफ्ते भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण से जुड़े दस्तावेजों के साथ डोमिनिका भेजे गए प्राइवेट विमान ने गुरुवार को रात 8:10 बजे द्वीप (डोमिनिका) से उड़ान भरी. हालांकि, उसके डेस्टिनेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि विमान कहां गया है. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में चोकसी फिलहाल पुलिस की निगरानी में डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में भर्ती है.

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि दस्तावेजों के साथ डोमिनिका गई भारतीय टीम भी लौटी है या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है. इतना ही नहीं, उड़ान के गंतव्य का भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर विमान ने कहां के लिए उड़ान भरी है. हालांकि, इतना तय है कि विमान डोमिनिका छोड़ चुका है.

मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार पूरी ताकत लगा रही है. मेहुल चोकसी का भारत आना बेहद अहम है ताकि इससे कई राज उगलवाए जा सकें. मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट 500 को भेजा गया है. ये विमान कतर एयरवेज का है. इसका एक घंटे का अनुमानित किराया 9 लाख रुपए है. इस प्लेन के एंटीगुआ जाने का खर्चा 1.35 करोड़ से 1.43 करोड़ के बीच है.

भारत को कोर्ट में क्या करना है साबित
सीबीआई और ईडी के अधिकारयों को कोर्ट में यह साबित करना है कि चोकसी अभी भी भारतीय नागरिक ही है. उसकी अभी तक नागरिकता खत्म नहीं हुई है. एंटीगुआ में बसने से पहले चोकसी ने नागरिकता त्यागने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की है.

क्या-क्या सबूत है?
अपने दावे को मजबूत करने के लिए भारतीय अधिकारी पूरी कागजी तैयारी के साथ डोमिनिका गए थे. चोकसी का आधार, पैन कार्ड, राशन कार्ड भी इसमें शामिल है, जो तस्दीक करेंगे कि यह भगोड़ा कारोबारी अभी भी भारतीय नागिरक है. ये सभी दस्तावेज कोर्ट में फाइल किए जाएंगे. भारत सरकार के अधिकारी चोकसी के प्रत्यर्पण की पूरी कोशिश कर रहे हैं. चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. मेहुल सीबीआई जांच का सामना कर रहा है.

Share This Article