राइस मिल केश को लेकर सीआईडी विभाग के एडीजी पारसनाथ पहुंचे कैमूर, समीक्षात्मक बैठक में हुए शामिल

Patna Desk

आज सोमवार को कैमूर पहुंचे सीआईडी विभाग के एडीजी पारसनाथ, जहां उन्होंने भभुआ समाहरणालय सभाकक्ष में शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश के अलावे भोजपुर, रोहतास,कैमूर एसपी के साथ ही साथ सभी पुलिस पदाधिकारी के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर दिए कई निर्देश, इस मौके पर शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश रहे मौजूद।

वहीं एडीजी पारसनाथ ने बताया कि अभी राइस मिल का केश चल रहा है, जिसका हम लोग मॉनिटरिंग करते हैं उसी के कार्य से आज कैमूर आए हुए थे ताकि राइस मिल के केशों में प्रगति कराया जाए।इसके साथ ट्रायल अनुसंधान चलता है उसका भी हमलोग मॉनिटरिंग करते हैं, उन्होंने मिलरो को संदेश दिया है कि जो कार्य उनको समय पर करने के लिए दिया गया है, वह कार्य वह समय पर करदे ताकि सही समय पर केशों का निदान हो सके, इस मौके पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला डीएसपी शिव सिंह कुमार सहित शाहाबाद क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article