सिने एंड टीवी कामगार संघ ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का पुतला फूंका, चैनल से निकालने की उठी मांग

Sanjeev Shrivastava

पटना : राजधानी पटना में भारतीय जनता सिने एंड टीवी कामगार संघ ने वरिष्‍ठ पत्रकार राज सरदेसाई और महाराष्‍ट्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान संघ के अध्यक्ष फूल सिंह ने राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा पर पुतला फुंकने के दौरान कहा कि राजदीप सरदेसाई ने जो स्‍टेटमेंट दिया है वह बिहार के प्रतिभाशाली बेटे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिया है।  उसके बाद हमें शक है कि उनकी मिलीभगत महाराष्‍ट्र सरकार के साथ हो गई है। जो सुशांत सिंह राजपूत के हत्‍यारे को बचाने की जुगत में लग गई है।

आपको बता दें कि शनिवार को एक खास कार्यक्रम के दौरान राजदीप सरदेसाई ने कहा था, कि सुशांत सिंह राजपूत कोई बड़े अभिनेता नहीं थे, जिनके लिए देश में बबाल हो गया हैं।

फूल सिंह ने राजदीप को भ्रष्‍ट पत्रकार बताते हुए इंडिया टुडे से उनकी बर्खास्‍तगी की मांग की हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर इंडिया टुडे सरदेसाई को अपने ग्रुप से बर्खास्त नहीं करता हैं तो भारतीय जनता सिने एंड टीवी कामगार संघ उनके दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेंगे।

Share This Article