CISF जवान को हर्ष फायरिंग के आरोप में किया गया गिरफ्तार, भाई की शादी में चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान हुए घटनाएं आये दिन सुनने को मिलती है। हर्ष फायरिंग और हथियार लहराना इन दिनों फैशन बन गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार वैवाहिक कार्यक्रमों में फायरिंग हो रही है, लेकिन अधिकतर मामलों में प्रशासनिक कार्रवाई सिफर रही है. हालांकि इस बार के वाकये के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक CISF के जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि मंगलवार 8 दिसंबर की रात एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें CISF के जवान द्वारा अपने भाई की शादी में ताबड़तोड़ फायरिंग करता हुआ दिख रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद इसे प्रमुखता से खबर भी चलाई गई.

वीडियो वायरल होने पर तूल पकड़ा मामला:-

गौरतलब है कि हर्ष फायरिंग के इस वायरल वीडियो का इलाके में जमकर चर्चा हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और फायरिंग करने वाले सीआईएसएफ के जवान को गिरफ्तार कर थाने ले आई है और मामले से संबंधित सभी पहलुओं पर पूछताछ कर रही है.

READ ALSO : राजद सुप्रीमो लालू यादव के किस्मत का फैसला आज, झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए होगी सुनवाई

इस संबंध में बिक्रमगंज के डीएसपी राज कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग के मामले में छुट्टी पर गांव आए CISF के जवान को पुलिस हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है. संझौली थाने में मामले को लेकर एक एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही जवान के दोनों लाइसेंसी हथियारों का वेरिफाई किया जा रहा है. जो भी कानूनी प्रक्रिया है, उसे पूरा किया जा रहा है.

ये है मामला:-

दरअसल रोहतास जिला के संझौली थाना अंतर्गत बैरी गांव से जुड़ा हुआ है. जहां से लक्ष्मण सिंह के पुत्र का बारात खुटिया मठिया गांव गई हुई थी. जहां दूल्हे का चचेरा भाई ज्ञानी सिंह जो सीआईएसएफ का जवान है, उसने बारात में द्वारपूजा के दौरान लाइसेंसी राइफल तथा पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था.

रोहतास में बढ़ रहे हर्ष फायरिंग के मामले:-

रोहतास जिला में हर्ष फायरिंग इन दिनों फैशन बन गया है. काराकाट, संझौली, सूर्यपुरा, बिक्रमगंज आदि इलाको से हर्ष फायरिंग की कई तस्वीरें सामने आई हैं. शुक्र है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह से शादियों में लाइसेंसी हथियारों का भद्दा प्रदर्शन हो रहा है. यह सुशासन के दावा करने वाली प्रशासन के लिए एक चुनौती है.

READ ALSO : जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर बोले अश्विनी कुमार चौबे, राष्ट्रपति शासन की मांग के साथ होगा पुतला दहन

Share This Article