पटना : भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े ने पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का उदघाटन किया। इस मौके पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई दिगगज मौजूद रहे.
पटना हाईकोर्ट को शताब्दी भवन के उदघाटन के मौके पर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून का राज कायम करना सिर्फ राज्या का ही नहीं बल्कि कोर्ट का भी है। ट्रायल का काम तेजी से चलेगा। अपराध का नियंत्रण होगा। हमलोंगो के पास जो भी काम आता उसे हम स्वीकार करते है।
केन्द्रीय कनून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं जो कुछ भी सीखा हूं उसमें पटना हाईकोर्ट की बड़ी भूमिका है। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने यहां वर्षो गुजारे हैं। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर हैं। एजेंडा सेट करने के लिए लोग अपने हिसाब से जजमेंट चाहते हैं। मन-मुताबिक फैसला नहीं आने पर जजों के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जाती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। भारत स्वतंत्र राष्ट्र है, यहां बोलने की आजादी है, लेकिन नया ट्रेंड शुरू किया गया है।
आपको बता दें पटना हाईकोर्ट का शिलान्यास 2014 में किया गया था। पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का निर्माण 116 करोड़ की लागत से हुआ है। इसमें 43 कोर्ट रुम है। और 53 चेंबर रुम भी है। इसके अलावा लाइब्रेरी भी मौजूद है।