भागलपुर नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में दो पक्षों के बीच सड़क निर्माण को लेकर जमकर मारपीट हुई इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में शामिल आर्मी जवान रूपेश झा (45) पिता अरविंद झा ने नवगछिया एसपी और गोपालपुर थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
घायल सैनिक रूपेश झा ने आवेदन में बताया कि पड़ोसी मनोज कुमर, संतोष कुमर (दोनों पिता स्व. परमानंद कुमर), शिवम कुमार, विशाल कुमार (दोनों पिता मनोज कुमर), ओम जी (पिता संतोष कुमर) और निरंजन कुमार (पिता स्व. सहदेव कुमर) ने उनके साथ मारपीट की आरोप है कि ये लोग उनकी निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण करना चाहते थे, जिसका विरोध करने पर हमला कर दिया। *महिला समेत कई लोग घायल*मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गोपालपुर पीएचसी से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, इस घटना में अरविंद झा, निलेश कुमार झा, उनकी पत्नी मीनू देवी और रूपेश झा गंभीर रूप से घायल हैं सभी घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। *पुलिस से कार्रवाई की मांग*घायलों ने पुलिस से न्याय की मांग की है। मामले को लेकर एसपी से लिखित शिकायत की गई है।