सैदपुर में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में दो पक्षों के बीच सड़क निर्माण को लेकर जमकर मारपीट हुई इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में शामिल आर्मी जवान रूपेश झा (45) पिता अरविंद झा ने नवगछिया एसपी और गोपालपुर थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

घायल सैनिक रूपेश झा ने आवेदन में बताया कि पड़ोसी मनोज कुमर, संतोष कुमर (दोनों पिता स्व. परमानंद कुमर), शिवम कुमार, विशाल कुमार (दोनों पिता मनोज कुमर), ओम जी (पिता संतोष कुमर) और निरंजन कुमार (पिता स्व. सहदेव कुमर) ने उनके साथ मारपीट की आरोप है कि ये लोग उनकी निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण करना चाहते थे, जिसका विरोध करने पर हमला कर दिया। *महिला समेत कई लोग घायल*मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गोपालपुर पीएचसी से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, इस घटना में अरविंद झा, निलेश कुमार झा, उनकी पत्नी मीनू देवी और रूपेश झा गंभीर रूप से घायल हैं सभी घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। *पुलिस से कार्रवाई की मांग*घायलों ने पुलिस से न्याय की मांग की है। मामले को लेकर एसपी से लिखित शिकायत की गई है।

Share This Article