कैमूर,भभुआ नगर परिषद ईओ संजय उपाध्यक के निर्देश पर शहर भर में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दुकानदारों से अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखने को कहा जा रहा है वही जो दुकानदार अपने दुकानदार के आगे डस्टबिन नहीं रख है उनके ऊपर ₹100 का फाइन मारा जा रहा है वही भभुआ नगर परिषद ईओ संजय उपाध्याय ने बताया कि हम लोग हमेशा जागरूक अभियान चलाते रहते हैं.
शहर में सभी दुकानदारों से हम लोगों ने कहा था कि आप अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखें ताकि सुबह-सुबह जब दुकान खोलते हैं और उसकी साफ सफाई करते हैं तो वह कूड़ा कचरा रोड पर नहीं बल्कि डस्टबिन में डालें लेकिन अभी तक कुछ दुकानदारों ने ऐसा काम नहीं किया है जिसके चलते हम लोग उनके ऊपर इस बार 100 रुपए का जुर्माना लग रहे हैं लेकिन आगे यह जुर्माना 500 से 1000 रुपए तक होगा।