पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कहीं कर्रवाई के मारे, तो कहीं पार्टी में अनदेखी के कारण ही सही विधायकों का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। जिसका नराजा है कि एक पार्टी के लोग दूसरे तथा दूसरे वाले पहले वाले में आ और जा रहे हैं और उनका स्वागत भी बडे ही शानदार तरीके से किया जा रहा है। आज यह दूसरा मौका है जब 3 दिनों के भीतर एक बार फिर से जदयू खेमे में राजद के 3 नेताओं की ENTRY होने वाली है।
दरअसल आज तीन विधायक राजद के पाले से अब जदयू के खाते में समाने वाले हैं। जिसमें सबसे बड़ा नाम लालू प्रसाद यादव के समधी और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का है। चंद्रिका राय छपरा के विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में पारिवारिक समस्या को लेकर आरजेडी छोड़ दी थी वह तेज प्रताप यादव के ससुर हैं और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए और मामला तलाक लेने तक पहुंच गया जिसके बाद चंद्रिका राय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
चंद्रिका राय के आलावे पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे फराज फातमी जिन्हें RJD ने महज कुछ दिन पहले ही कार्रवाई करते हुए। पार्टी से 6 सालों के लिए बाहर कर दिया है इसके साथ ही पालीगंज विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने राजद के जयवर्धन यादव भी आज जदयू में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि जयवर्धन यादव की राजनीति में पहचान राजद के विधायक से अधिक कांग्रेस के दिग्गज नेता और स्वर्गीय राम लखन सिंह यादव के पोते के तौर पर होती है। वह साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीत कर पहली बार पालीगंज इलाके से विधायक बने थे।
आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड ने 2 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से हैट्रिक बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। नीतीश कुमार का तीर आरजेडी विधायकों को निशाना बना रहा है। एक बार फिर से आरजेडी के तीन विधायक जेडीयू का दामन थामने वाले हैं। वहीं इन नेताओं का पार्टी प्रदेश कार्यालय में दोपहर बाद 2:30 बजे मिलन समारोह का आयोजन कर स्वागत किया जाएगा।