CM नीतीश का इलाज करने आला लेकर पहुंचे विधायक, कहा- जरूरत हुई तो दवा भी दूंगा

Sanjeev Shrivastava

 

बिहार विधानसभा के बजट में एक से बढ़कर एक तस्‍वीरें देखने को मिल रही हैं। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के एक विधायक डॉ. मुकेश रौशन मंगलवार को आला और बीपी मशीन लेकर पहुंच गए। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत आजकल खराब चल रही है। उनका इलाज करना जरूरी है। वे नहीं चाहते कि मुख्‍यमंत्री को कोई नुकसान हो। राजद विधायक ने यहां तक कहा कि जरूरत पड़ी तो मुख्‍यमंत्री के दवा भी देंगे।

राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने सरकार का विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया। उनका कहना था कि मुख्‍यमंत्री आजकल बात-बात पर नाराज हो जाते हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वे मुख्‍यमंत्री का आदर करते हैं। इसलिए उनका इलाज वे खुद करेंगे। मुकेश रौशन बिहार के वैशाली जिले के अंतर्गत महुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। वे डेंटल सर्जन भी हैं। हालां‍कि विधानसभा में अपने क्षेत्र से अलग बीमारियों का इलाज करने का दावा लेकर पहुंचे थे।

Share This Article