CM नीतीश की समाधान यात्रा कल मुंगेर मे ,सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल पुलिस छावनी में हुआ तबदील।

Patna Desk

आगामी 7 फरबरी को समाधान यात्रा के तहत CM के मुंगेर आगमन को लेकर जिला प्रशासन की सारी तैयारियां पूरी, तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुंगेर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान,CM अपने समाधान यात्रा के क्रम में यहां कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे CM,सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल पुलिस छावनी में हुआ तबदील।

मुंगेर में 7 फरबरी को समाधान यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने जा रहा जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है जिसका जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे,कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पूर्व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने सफियाबाद हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मोक ड्रील किया उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर कि तैयारियों का जायजा लिया, जायजा लेने के क्रम में मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि कल सुबह 10बजकर 40 मिनट पर सफियाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और उसके बाद वो जमालपुर प्रखण्ड स्थित बांक पंचायत के गुलालपुर गांव जाएंगे जहां पर वो मुंगेर में लगभग 16 लाख कि लागत से बने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन प्लांट का उद्घाटन करेंगे उसके बाद जीविका दीदी द्वारा भेड़ के उन कम्बल निर्माण यूनिट को विधुत चालित मशीन देंगे।

उसके बाद वो बांक पंचायत स्थित मंगरा पोखर के सौंदर्यीकरण,जीविका दीदियों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों को लेकर लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे उसके बाद सिद्धि तलाव का निरीक्षण करेंगे उनके बाद मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए उस तलाव में मछली का जीरा डालकर जीविका दीदियों को समर्पित करेंगे।इसके बाद सदर प्रखण्ड स्थित वानिकी कॉलेज का उद्घाटन करेंगे,इसके बाद किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह में जीविका दीदियों से संवाद करेंगे तत पश्चात वो संग्रहालय सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।मुंगेर जिलाधिकारी के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए पुलिस कटान जे0जे0 रेड्डी ने सुरक्षा को लेकर बताया कि कार्यक्रम स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है जिससे परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।

Share This Article