NEWSPR डेस्क। मतदान के दूसरे चरण में आज राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा मतदान का सिलसिला भी जारी है। सबसे पहले राज्य पाल फागू चौहान ने सुबह सात बजे पटना में राजभवन स्थित बूथ पर मतदान किया। मुख्येमंत्री नीतीश कुमार ने भी मतदान किया। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना के राजेंद्र नगर स्थित अपने बूथ पर वोट डाला।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। बिहार में राज्यापाल फागू चौहान, मुख्यसमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यामंत्री सुशील मोदी एवं लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान सहित राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों की वोटिंग का सिलसिला जारी है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्य मंत्री नीतीश कुमार सहित अनेक राजनेताओं ने मतदान की अपील की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर मतदाताओं से बिहार में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंेने लिखा है कि बिहारवासियों के बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के युग से निकाल कर विकास एवं सुशासन के पथ पर ले आए हैं।