CM नीतीश के करीबी नहीं रहे RCP सिंह! सवाल पूछने पर भड़के सिंह, कहा- मैं किसी का हनुमान नहीं, मेरा नाम ‘रामचंद्र’ हैं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश में मनमुटाव की खबरें जारी हैं। राज्यसभा टिकट नहीं मिलने के बाद मामला और गर्म हो गया है। वहीं RCP सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह जदयू की पूर्व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष के घर पर एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचे थे।

जहां लगभग दो घंटे तक ठहरे हुए थे। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल- कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप करीब रहे हैं। इस पर आर.सी.पी सिंह भड़क गए और बोले- मैं किसी का हनुमान नहीं, मेरा तो नाम खुद ही रामचंद्र है। जिस तरह चिराग पासवान खुद को भाजपा का हनुमान बताते थे, उसी तरह आपको नीतीश कुमार का हनुमान कहा जाता था इस पर भड़कते हुए आर.सी.पी सिंह ने कहा कि मैं हनुमान नहीं हूं, मेरा तो नाम ही रामचंद्र है।

जदयू और बिहार की राजनीति के प्रश्न का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मौका आने पर जवाब दिया जाएगा। दिल्ली में सरकारी बंगला खाली कराए जाने पर उन्होंने कहा कि बंगला जब उनका था ही नहीं तो उन्हें कैसी नाराजगी, वो बंगला संजय गांधी का था उनके यहां वो कभी-कभी रह जाते थे।

Share This Article