CM बोले, आनंद मोहन की रिहाई होगी! हम क्या कर रहे उनकी पत्नी से पूछिए, 2020 में ही रिहाई के संकेत दिए

Patna Desk

NEWSPR DESK- राजधानी पटना के मिलर स्कूल में स्वाभिमान दिवस और वहां एक बार फिर से आनंद मोहन की रिहाई का बात चलने लगा दिया बिल्कुल जिस तरीके से गोपालगंज जिला अधिकारी जी कृष्णाया की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन की रिहाई अब हो सकती है।

 

एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार ने इस ओर इशारा कर दिया है वैसे नीतीश कुमार 3 साल पहले यानी जनवरी 2020 में भी यही बात कही थी रानी पटना के मिलर स्कूल के ग्राउंड में आयोजित स्वाभिमान सम्मेलन में मौजूद लोगों ने आनंद मोहन की रिहाई की मांग करने लगे तब सीएम नीतीश ने कहा हमसे क्या पूछते हो उनकी पत्नी से पूछो हम आनंद मोहन के रिहाई के लिए क्या कर रहे हैं और क्या कर रहे थे।

 

आप लोग 2020 में भी नारा लगाए थे तब भी हमने कहा था कि हम साथ हैं यह बिल्कुल जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीतिक में वह जो भी करें लेकिन जब उनकी गिरफ्तारी हुई थी तो जज साहब के साथ हम लोग आनंद मोहन से मिलने जेल गए थे हम लोग आनंद मोहन के लिए शुभकामना रही है।

 

हम लोग कभी नहीं चाहते कि वे जेल में रहे इसलिए आप लोग चिंता ना करें इन सब चीजों के लिए आप लोग हल्ला मत करें वरना बाहर में यह मैसेज जाएगा कि आप लोग हल्ला किए उनकी रिहाई को लेकर सारा काम हो रहा है शांति बनाए रखें।

Share This Article