CM से बोली महिला कॉलेज डालमियानगर की छात्राएं ..सर साइंस-कॉमर्स पढ़ाई है बन्द,कब होगा समाधान।

Patna Desk

 

बिहार के रोहतास में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से महिला कॉलेज डालमियानगर की छात्राएं भी मिलने पहुँची थी इस दौरान मुख्यमंत्री से छात्राओं ने मांग किया की महिला कॉलेज डालमियानगर में स्नातक विज्ञान एवं कॉमर्स की पढ़ाई बंद है जिसे जल्द से जल्द चालू कराई जाए ताकि बेटियां पढ़ लिखकर अफसर बन सके ।

छात्राओं की माने तो साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई बंद होने के कारण छात्राओं का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है ऐसे में छात्राएं साइंस तथा कॉमर्स की पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं छात्रा सोनाली ने बताया कि कॉलेज में विश्वविद्यालय के द्वारा स्व वित् पोषित योजना के तहत 2014 से स्नातक विज्ञान व वाणिज्य के पढ़ाई की अनुमति दी गई थी वहीं 2016 में नैक से इस कॉलेज को ग्रेड भी मिला है साथ ही यहां विज्ञान की बेहतर प्रयोगशाला समेत सारी सुविधाएं मौजूद हैं यही नहीं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत इस कॉलेज को मॉडल डिग्री कॉलेज के रूप में विकसित किया गया है लेकिन यहां विज्ञान व वाणिज्य की पढ़ाई को विश्वविद्यालय ने सत्र 2019 से बंद कर दिया है।

वही छात्रा शिखा कुमारी ने बताया कि पढ़ाई बंद होने के कारण हम लोगों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द यह साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई चालू हो

गौरतलब है कि समाधान यात्रा के तहत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम पहुंचे थे ।बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दौरा का उद्देश्य कुछ और है। वह खुद चलकर जिला में आए हैं। बता दे कि तमाम तरह की योजनाओं की समीक्षा के बाद सब पर गहन विचार होता है और बेहतर बिहार की परिकल्पना को साकार करने के लिए काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि रोहतास जिला पर्यटन के क्षेत्र में काफी उन्नत है। वह पहले भी इस जिले के कई पर्यटन स्थलों को घूम चुके हैं। सबका विकास होगा। मुख्यमंत्री के इस सासाराम आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भी सीएम का स्वागत किया।

Share This Article