NEWSPR डेस्क। बिहार के 12 करोड़ लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। जिसमें सभी लोगों को डिजिटल माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। इसके लिए डेंटल हाईजिनिस्ट के सात सौ दो नए पद सृजित किए जाएंगे। आज की बैठक में कुल 13 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 15 हजार रुपये मासिक के संविदा कर्मियों को ईपीएफ योजना से जोड़ने और सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंटल हाईजिनिस्ट तैनात करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। मंत्रिमंडल सचिवालय की मानें तो शुक्रवार को स्वीकृत मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अगले पांच वर्ष 2022-23 से 2026-27 के बीच लागू होगी।
इस योजना से प्रदेश की 12 करोड़ जनता को लाभ मिलेगा। वहीं अभी स्वास्थ्य की अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर हैं। कई प्रकार की सभी बीमारी जो अलग-अलग सॉफ्टवेयर पर संचालित हैं उन्हें डिजिटल हेल्थ योजना के तहत एक सॉफ्टवेयर में शामिल किया जाएगा।