झारखंड की जनता से किया हुआ वादा क्यों भूल गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ? झारखंड के युवा ट्विटर पर मांग रहे जवाब

Patna Desk

NEWSPR/PATNA DESK : वादा किया वोट लिया पर बेरोजगार बना कर छोड़ दिया
ऐसा हम नहीं झारखण्ड के युवा आज ट्विटर पर चीख कर कह रहे हैं l
झारखंड के युवा राज्य में रोजगार की मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान चला रहे हैं l 3 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान का नाम झारखंडी युवा मांगे रोजगार रखा गया है l पिछले 24 घंटे में यह अभियान पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है l अब तक 4 लाख से अधिक ट्वीट हो चुके हैं और देश भर में ट्वीट वाले hashtag में तीसरे स्थान पर ट्विटर पर यह हैशटैग रहा है l युवाओं का कहना है कि झारखंड सरकार युवाओं से 5 लाख प्रतिवर्ष रोजगार का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी ना तो नियुक्ति परीक्षा हो सकी है ना हीं पूर्व में ली गई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सकी है l
आसान भाषा में ये समझ लीजिये की झारखण्ड सरकार के सारे चुनावी कसमें वादे उनके मेनिफेस्टो तक हीं सिमित रह गए l सरकार ने सीना ठोक कर चुनावों में ये ऐलान किया था की प्रति वर्ष 5 लाख नौकरी झारखंड के युवाओं को दि जाएगी लेकिन झारखंड की सरकार बनने के बाद से सत्ता की गद्देदार कुर्सी पर बैठे नेता अपनी सियासी ऐसो आराम में ऐसे खो गए की मानो युवा उनसे अपना हक़ नहीं बल्कि भीख मांग रहे हो l
आए दिन जब लंबित परीक्षाओं के परिणाम में छात्र आंदोलन करते हैं तो राजधानी रांची में उन पर लाठियां चलाई जाती हैं l लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार से सवाल नहीं होता साहब जिस वादे को कर आप इस मुख्यमंत्री की गद्दी पर आसीन हुए हैं उसे आप कब पूरा करेंगे?
खैर आज पूरे देश भर में तीसरे स्थान पर है # झारखंडी युवा मांगे रोजगार ट्रेंड कर रहा है l देखने लायक बात यह होगी कि रेस्ट को करने के बाद सरकार की कानों तक झारखंड के युवाओं की आवाज कब तक पहुंच पाती है l

Share This Article