मुख्यमंत्री आवास पर CM नीतीश और केंद्रीय राजमार्ग मंत्री गडकरी की खास मुलाकात, तस्वीरें वायरल, गांधी सेतु का है भव्य लोकार्पण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को पटना पहुंचे। जहां एयरपोर्ट से सीधा उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनको गुलदस्ता भेंट किया और उनका जोरदार स्वागत किया। उनके मुलाकात की कई तस्वीरें भी सामने आ रही। जहां सीएम उनको चादर ओढ़ाते हुए वेलकम कर रहे। वहीं गडकरी हाथ जोड़ कर उनका अभिनंदन कर रहे।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में शिष्टाचार मुलाकात की। बता दें कि बिहार के विकास सहित कई अन्य मुद्दों पर वार्ता होने की सूचना है।

यहां से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक साथ गांधी सेतू के दूसरी लेन के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। तकरीबन 13,585 करोड़ की लागत वाली 15 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। गांधी सेतु मरम्म़तीकरण के लिए महीनों से बंद पड़ा हुआ था। फिलहाल एक लेन से ही वाहनों का आवागमन होता था, जिससे गाड़ियों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दूसरे लेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है।

गंगा नदी पर पटना और हाजीपुर के बीच बने महात्‍मा गांधी सेतु की पुनर्निर्मित दूसरी लेन के लोकार्पण सहित 13 परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए गडकरी पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचते ही वे सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के बाद दोनों नेता साथ ही वह परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए हाजीपुर के लिए निकल गए।

गांधी सेतु की जिस लेन का मंगलवार को लोकार्पण हो रहा है उसका पटना छोर पर उद्घाटन का संक्षिप्त कार्यक्रम है। फीता काटकर मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों का काफिला समारोह में पहुंचेगा। मुख्य समारोह का आयोजन हाजीपुर में है। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, आरके सिंह, पशुपति कुमार पारस, आरसीपी सिंह, जनरल डा. वीे के सिंह, नित्यानंद राय व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।

Share This Article