NEWSPR DESK: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर CM नीतीश कुमार भी काफी चिंतित हैं. पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आज 5वीं बार सचिव, DGP समेत तमाम आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. हालांकि CM की समीक्षा बैठक के बाद भी राज्य में अपराधियों का तांडव जारी है. सरेआम अपराधी लॉ एंड ऑर्डर को चुनौति दे रहे हैं. CM की समीक्षा बैठक के महज 24 घण्टे पहले गोपालगंज में एक होमगार्ड के जवान की निर्मम हत्या कर दी गई.
CM के तेवर सख्त:-
पुलिस मुख्यालय पहंचे CM नीतीश कुमार चिर परिचित अंदाज में दिखे. पत्रकारों को देखकर उन्होंने गाड़ी के अंदर से ही हाथ जोड़ लिया. जब बाहर आए तो उनके तेवर काफी सख्त दिख रहे थे.
गौरतलब है कि जब से CM ने पदभार ग्रहण किया है, लगातार विभागों की निगरानी अपने स्तर से कर रहे हैं. खुद संबंधित विभागों के कार्यालय में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. अब देखना होगा कि जब समीक्षा बैठक से बाहर निकलते हैं, तो CM क्या कुछ जानकारी देते हैं. बहरहाल खबर ये भी है कि CM प्रत्येक बुधवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर लॉ एंड ऑर्डर पर समीक्षा बैठक करेंगे.
पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट..