News PR Live
आवाज जनता की

लंबे समय के बाद आवास से बाहर निकले सीएम नीतीश, समारोह में लिया हिस्सा

- Sponsored -

- Sponsored -

पटनाः लंबे समय के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने आवास से बाहर निकले हैं और उन्होंने इस दौरान एक राजकीय समारोह में हिस्सा लिया है। बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। बिहार विधानमंडल परिसर स्थित डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें शत्-शत् नमन किया।

ये भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेष नारायण सिंह बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा आरती पूजन एवं भजन प्रस्तुत किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

ये भी पढ़ें- छात्रा से छेड़खानी कर रहे युवक की लोगों ने की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दरअसल लंबे समय के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने आवास से बाहर निकले हैं और उन्होंने इस दौरान एक राजकीय समारोह में हिस्सा लिया है। बता दें आपको के नेता प्रतिपक्ष यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते रहे हैं। वह लगातार सीएम नीतीश कुमार को कोरोना काल में घर में रहने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- रघुवंश के बीमारी से लालू बैचेन, रात भर बदलते रहे करवटें

बता दें कि विपक्ष सीएम नीतीश के सीएम हाउस से बाहर नहीं निकलने पर लगातार हमलावर हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम अगर 100 दिन तक आवास से बाहर नहीं निकले तो वे गांव-गांव जाकर ढोल बजवाएंगें। लेकिन 100 दिन पूरा होने के पहले ही सीएम अपने आवास से बाहर निकले और सार्वजनिक कार्रक्रम में शामिल हुए। हालांकि कोरोना के संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का बेहद ख्याल रखा गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.