HAPPY BIRTHDAY: CM नीतीश कुमार नें 74वां जन्मदिन पर परिवार के सदस्यों के साथ काटा केक बेटे निशांत भी रहे मौजूद..

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 74 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे दिन बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, हर तरफ शुभकामनाओं की गूंज सुनाई दी। उनके बेटे निशांत और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सीएम नीतीश ने अपने परिवार के साथ केक काटकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे निशांत, भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इससे पहले निशांत पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद निशांत ने कहा कि आज उनके पिता नीतीश कुमार का जन्मदिन है, और वे विशेष रूप से उनके लिए भगवान का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने बिहार के विकास में अहम भूमिका निभाई है, जिसके चलते लोग उन्हें ‘विकास पुरुष’ के नाम से जानते हैं।

Share This Article