NEWSPR DESK PATNA- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार के अमदाबाद में गंगा नदी में हुई नाव दुर्घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अब भी लापता हैं।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को लापता लोगों की समुचित खोजबीन के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जानी चाहिए।