बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा और निर्बाध यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 38 नए राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। उन्होंने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वाहनों के कार्य प्रणाली का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली।
ये गश्ती वाहन इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के डायल-112 से जुड़े हैं, ताकि आपात स्थिति में तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकें। इन वाहनों में ऐसे उपकरण लगे हैं जो वाहन और नियंत्रण कक्ष के साथ समन्वय में तेजी से समाधान प्रदान करेंगे। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक आलोक राज और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।