पटनाः – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कृषि भवन में नवनियुक्त 315 प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया, जिसमें 150 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने 144.72 रोड़ रुपये की लागत से कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा (भोजपुर) का कार्यारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 62 अनुमंडल स्तर पर कृषि भवनों के निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावे किसानों को कृषि विभाग की सभी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप की शुरुआत की।
यह ऐप किसानों को विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने, उनकी स्थिति जानने, स्वीकृति और पुष्टि जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को सहजता से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा। ‘बिहार कृषि’ ऐप में डिजिटल पासबुक की व्यवस्था भी की गई है, ये बैंक पासबुक की तरह कार्य करता है। मुख्यमंत्री ने कृषि भवन परिसर से किसान जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर खरीफ महाभियान 2025 का शुभारंभ किया। इन वाहनों के माध्यम से योजनाओं एवं आधुनिक तकनीक से खेती करने के तरीकों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।