NEWSPR डेस्क। जदयू से राज्यसभा जाने के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के कुछ इलाके में लोगों में नाराजगी दिख रही है। कहीं खुशी कही गम का माहौल देखा जा रहा है। वहीं आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर इनके पैतृक गांव मुस्तफापुर के लोग पूरी तरह नाराज हो गए हैँ।
गाँव के लोगों ने कहा कि आरसीपी सिंह के साथ यह गलत हुआ है। इसके चलते पूरे गाँव में नाराजगी का माहौल है। कभी गाँव के लोगों ने ऐसा सोचा नहीं था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरसीपी सिंह के साथ ऐसा करेंगे। गाँव के ग्रामीणों का कहना हैँ कि आरसीपी सिंह ऐसे नेता थे कि अपने गाँव के साथ साथ जिला के नाम को रौशन किया।
मगर इस बार मुख्यमंत्री के मन में अचानक क्या आया जो राज्यसभा भेजने के लिए खीरु महतो का नामक की घोषणा की। बता दें कि नालंदा से मुख्यमंत्री और उन्हीं की गृह जिला से आरसीपी सिंह भी आते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि नीतीश कुमार की यह पुरानी आदत हो गयी है। किसी को आगे बढ़ाकर उसके पैर को खींचना। इस बार राज्यसभा के उम्मीदवार खीरू महतो की घोषणा होने के बाद कहीं ना कहीं नालंदा में भी आरसीपी सिंह के समर्थकों और लोगों में नाराजगी है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा