जनसंवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन बिहारशरीफ पहुंचे CM नीतीश ,जैविक खेती का लिया जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा में इन दिनों लगातार जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे है। इस कार्यक्रम की मदद से वो कार्यकर्ताओं और आम लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। वहीं आज कार्यक्रम के अंतिम दिन सीएम नीतीश कुमार बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के सोहडीह पहुंचे। जहां सीएम ने जैविक खेती कर रहे किसान राकेश कुमार समेत अन्य किसानों से मिलकर खेती का जायजा लिया। किसानों से मुलाकात के बाद सीएम का काफिला रोड शो के माध्यम से बिहार शरीफ के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा। जहां पूर्व से ही कड़ी धूप में सड़को पर खड़े कार्यकर्ताओं और आम जनों से मिलकर सीएम ने उनकी शिकायतें सुनी।

इस दौरान गढ़पर बीजेपी नेता अविनाश मुखिया, आशानगर में जदयू युवा नेता सोनू कुशवाहा और जदयू नेता भवानी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया। भोजपुर से आए हुए लोहार विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने लोहार जाति के साथ न्याय करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही अब तक सेवा करने का मौका मिला है। आप सभी जानते हैं कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। वहीं इस मौके पर पहले सुरक्षा में हुए दो जगहों पर चूक के बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया था। उनकी सुरक्षा में लगे जवान काफी मुस्तैद दिखें।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article