प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 11 बजे बिहार के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, जातीय जनगणना को लेकर होगी बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार के प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात आज 11 बजे होगी। जातीय जनगणना की मांग को लेकर 11 सदस्ययी शिष्टमंडल प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचेगे। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल रात को ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

इस मुलाकात को लेकर सीएम का कहना है कि हमलोग बहुत पहले से ही जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं। वहीं अगर इसे लेकर कार्य हो जाए तो बहुत अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ प्रतिनिधिमंडल के 10 सदस्य मुलाकात में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के साथ ही पूरे देश को लोग भी इस जनगणना के बारे में सोचते हैं।

बता दें कि इस सिलसिले में उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव,जदयू से विजय कुमार चौधरी, भाजपा से जनक राम, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, सीपीआई नेता महबूब आलम, हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी समेत अन्य लोग होंगे। यह बात कल सीएम नीतीश ने वृक्षरोपण कार्यक्रम के दौरान कही थी।

Share This Article